LIC Assistant Bharti 2024


 LIC Assistant Bharti 2024, फीस, चयन प्रक्रिया 

बीमा निगम भरती का नोटिफिकेशन जल्दी ही अप्रैल के दूसरे सप्ताह में आने वाला है आवेदन प्रक्रिया पत्र चार सप्ताह तक जमा करने के लिए खुला रहेगा हलाकि  किस प्रकार की परीक्षा प्रक्रिया होने वाली है इसके बारे में विस्तार से बताया गया है एलआईसी को उत्तरी, उत्तरी मध्य, पूर्वी, पूर्वी मध्य, मध्य, दक्षिण मध्य, दक्षिणी और पश्चिमी क्षेत्र सहित विभिन्न क्षेत्रों में वितरित किए जाने की उम्मीद है, हालांकी इस पोस्ट के लिए कितनी रिक्तिया  निश्चित की जाएगी यह तो आधिकारिक अधिसूचना जारी होने के बाद ही बताया जा सकता है 

AttributeDetails
Organization NameLife Insurance Corporation (LIC)
PostAssistant Administrative Officer (AAO)
Total VacanciesTo be announced (TBA)
CategoryGovt. Jobs
Exam LevelNational
FrequencyOnce in a year
Medium of ExamEnglish/Hindi
SalaryRs. 32,975/-
Selection ProcessPrelims-Mains-Interview
Job LocationAcross India
Official Sitewww.licindia.in

एलआईसी भरती प्रक्रिया : एलआईसी अप्रैल के दूसरे सप्ताह में भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर सकता है और यहां तक ​​कि मई के दूसरे सप्ताह भर्ती के लिए भर्ती के लिए आवेदन खुला रख सकता है। परीक्षार्थियों से निवेदन है कि वह एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट पर ध्यान रखें और अगर कोई भी अधिसूचना आधिकारिक वेबसाइट से जारी होती है तो हमारे यह आर्टिकल में अपडेट जानकारी कर दी जाएगी

शिक्षात्मक योगयता और आयु सीमा  : LIC में भर्ती होने के लिए परीक्षार्थियों को  किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन डिग्री पास करने और कंप्यूटर में अनुभव का होना अनिवार्य है वही बात की जाए आयु सीमा की तो परीक्षार्थियो की आयु कम से कम 18 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 30 वर्ष होनी चाहिए हालांकी इसमे आयु सीमा में छूट नियमानुसर दी जा सकती है

एल आई सी की भर्ती में शुल्क प्रक्रिया : एलआईसी भर्ती में होने वाली शुल्क प्रक्रिया के बारे में निचे विस्तार से दर्शाया गया है इस भर्ती में विभिन वर्गों के लिए अलग अलग  शुल्क का निर्धारण किया गया है 

CategoryApplication Fees
OthersRs. 700
SC/STRs. 85
PWDRs. 85

एलआईसी की परीक्षा प्रक्रिया : परीक्षा का विस्तार टेबल के माध्यम से किया गया है 

PrelimsMains
Exam Mode: OnlineExam Mode: Online
Duration: 60 minutesDuration: 150 minutes
Total Questions: 100Total Questions: 200
Reasoning Ability: 35 Reasoning Ability & Computer Aptitude: 60
Numerical Ability: 35General/ Financial Awareness: 50
English Language / Hindi Language: 30Quantitative Aptitude: 50
Total Marks: 100General English: 40

Total Marks: 200
No negative marking for this exam :

Post a Comment

0 Comments