Punjab Police Bharti 2024

 

Punjab Police Bharti 2024.



 पंजाब पुलिस विभाग द्वारा कांस्टेबल रिक्ति की भर्ती के लिए सुचना को सार्वजनिक कर दिया गया है। जो उम्मीदवार अधिसूचना जारी होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, वे इसके बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं :

पंजाब पुलिस भर्ती 2024
Post NameConstable & S.I
आवेदन शुरू14:03:2024
आवेदन करने की04:04:2024
अंतिम तिथि
आधिकारिक वेबसाइटPunjabpolice.gov.in
कुल रिक्तियां1746
Sub InspectorBachelor degree in any stream
ConstableClass- 12th from recognised state or Central board
न्यूनतम आयु18
अधिकतम आयु28
Note:सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित उम्मीदवार के लिए ऊपरी आयु में छूट होगी

इस परीक्षा में फीस का भी वर्णन डिटेल में किया गया है जिसमे हर वर्ग के विद्यार्थियों के लिए अप्लाई करने में आसानी रहे ध्यान देने योग्य यह बात है की सरकारी नियमो के अनुसार आरक्षित उमीदवारो के लिए ऊपरी आयु में छूट की बात की गयी है फीस को आप तय सीमा के अंदर जमा करवा दे और फॉर्म भरते समय ध्यान पूर्वक डिटेल फील  करे 

फीस विवरणफीस
General800
ESM750
SC/ST950
BC950
EWS950

परीक्षा की दृष्टि से अगर देखा जाये तोह यह सुनहरा मौका है उन सभी परीक्षार्थियों के लिए जो इसका इंतज़ार काफी टाइम से कर रहे थे इसमें परीक्षार्थी की आयु १८ से २८ राखी गयी है और वह आर्ट्स में या किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन कम्पलीट होनी चाहिए इसमें परीक्षा मोड रिटेन एग्जाम और बाद में फिसिकाल टेस्ट होगा इसके बात फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट सब इंस्पेक्टर में तथा फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट एंड फिजिकल मेज़रमेंट टेस्ट्स कांस्टेबल में होगा हमारी यह कोशिश है की आप तक सारी इनफार्मेशन पहुंच जाये जिससे आपको फायदा हो लेकिन फिर भी ऑफिसियल वेबसाइट को देख लेना भी जरुरी है जिसका लिंक प्रोवाइड करवा दिया गया है आप उस लिंक पर क्लिक कर के डिटेल्ड जानकारिया प्राप्त कर सकते है

परीक्षा मोडSub Inspector परीक्षा विवरणConstable परीक्षा विवरण
Written exam
Paper 1: 120 minutesPaper 1: 120 minutes
Paper 2: 120 minutesPaper 2: 60 minutes
Paper 3: 60 minutes
Physical testPhysical screening testPhysical screening test
Physical measurement test


     












Post a Comment

0 Comments