PSSSB Clerk Bharti 2024

PSSSB Clerk Bharti 2024 Apply online for 259 Vacancies :-


PSSSB क्लर्क भर्ती 2024:-

पंजाब सरकार अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (PSSSB) ने क्लर्क के कुल 259 रिक्त पदों की भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है जो उम्मीदवार निर्धारित रिक्तियों के लिए eligibility रखते हैं, वे सीधे यहां साझा किए गए लिंक  PSSSB आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन  पत्र जमा कर सकते हैं। तोह फिर देर कैसी अगर आपको भी इसके लिए आवेदन करना है तोह जल्दी आवेदन करें क्योकि यह एक सुनहरा मौका है जिसे कोई भी गवाना नहीं चाहेगा हलाकि इसके लिए लाखो में आवेदन आतें है इस पोस्ट के लिए शैक्षणित योग्यता , आवेदन पर्तिकिर्या, आयु सीमा, आदि सभी जानकारिया इस लेख में उपलबध करवा दी गयी है इस रिक्ति में इच्छुक विद्यार्थी इस आर्टिकल को पढ़ सकता है  इस परीक्षा में सैलरी कितनी होगी और कितनी आयु सीमा निश्चित की गयी है सभी बातो के बारे में विस्तार से चर्चा की  गयी है 

पद एवं वेतन :-

पंजाब सरकार अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (PSSSB) ने क्लर्क और स्टोर कीपर के कुल 259 रिक्तियां  और PSSSB क्लर्क परीक्षा में योग्य उम्मीदवारों को वेतन 19,900 रुपये के तहत क्लर्क और स्टोर कीपर पद के लिए नियुक्त किया जाएगा। ऑनलाइन फार्म और उससे भरने की तारीख भी मेंशन कर दी गयी है शुलक जमा करने से लेकर पेपर डिटेल भी साँझा की गयी है हलाकि इस बात का ध्यान देना आवश्यक है की फॉर्म भरते समय ध्यान पूर्वक अपनी डिटेल भरिये ताकि बाद में गलतियों की गुंजाइश न रहे और किसी भी प्रकार की समस्या आपको फेस न  करनी पड़े 


ऑनलाइन आवेदन की तिथि08.03.2024
ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि05.04.2024
शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि10.04.2024
न्यूनतम आयु सीमा18 वर्ष
अधिकतम आयु सीमा37 वर्ष
चयन प्रक्रिया 2024
चरण 1लिखित परीक्षा(Written Exam)
चरण 2टाइपिंग टेस्ट(Typing Test)
चरण 3दस्तावेज़ सत्यापन(Document Verification)
चयन योग्यता
उम्मीदवार के पास स्नातक कला (B.A) की डिग्री होनी चाहिए
पर्सनल कंप्यूटर के उपयोग में व्यावहारिक अनुभव या ओ लेवल सर्टिफिकेट of (DOEACC) या कम से कम 120 घंटे का कोर्स

PSSSB क्लर्क और स्टोर कीपर पंजाब सरकार www.psssb.gov.in अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट मे जाकर फॉर्म भरें


Post a Comment

0 Comments