SSC CHSL Notification 2024

 SSC CHSL Notification 2024, 3312 भर्तियां


एसएससी सीएचएसएल अधिसूचना 2024 : कर्मचारी चयन आयोग द्वारा डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) और (LDC) एलईडीसी सहित अलग-अलग पदों पर 3712 पदो की घोषणा की है आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार आवेदन करने की अंतिम तिथि  8 मई 2024  निर्धारित की गयी है। परीक्षार्थी जो इस परीक्षा के लिए योग्यता रखते हैं, इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। वही बात की जाए इन पोस्टों के लिए दिए जाने वाले वेतन की तो वे पोस्टों के आधार पर अलग-अलग रखा गया है आप ऑफिशियल नोटिफिकेशन से वेतन के बारे में पूरी जानकारी ले सकते हैं जिसका लिंक हमने नीचे उपलब्ध करा दिया है

Exam NameSSC CHSL (Staff Selection Commission-Combined Higher Secondary Level)
Conducting BodyStaff Selection Commission (SSC)
Exam LevelNational Level
Notification Release8th April 2024
SSC CHSL Vacancy 20243712
SSC CHSL PostsLower Division Clerk (LDC), Junior Secretariat Assistant (JSA), Postal Assistant (PA), Sorting Assistant (SA), and Data Entry Operator (DEO)
SSC CHSL Apply Online8th April 2024
SSC CHSL Selection ProcessTier-I: Online (CBT) Tier-II: Online (CBT+ Skill Test) Document Verification
Exam LanguageEnglish and Hindi
Job LocationAll over India
Official Websitewww.ssc.gov.in

परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क :

एसएससी सीएचएसएल नोटिफिकेशन के अनुसार सामान्य वर्ग और ओबीसी के लिए ₹100 वहीं बात की जाए तो एस.सी, एस.टी   भूतपूर्व सैनिक और महिलाओं के लिए शुल्क में छूट दी गई है परीक्षार्थियों के आवेदन अप्लाई  8 अप्रैल से आरंभ होते हैं और 8 मई तक आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गयी है वही बात की जाए इन पोस्टों के लिए जाने वाले वेतन की तो वे पोस्टों के आधार पर अलग-अलग रखी गई है नीचे दिए गए टेबल की सहायता से :-

SSC CHSL PostsSSC CHSL Pay Scale
Junior Secretariat Assistant (JSA)19,900 - 63,200
Lower Divisional Clerk (LDC)19,900 - 63,200
Sorting Assistant (SA)25,500 - 81,100
Postal Assistant (PA)25,500 - 81,100
DEO (Grade A)25,500 - 81,100
Data Entry Operator (DEO)25,500 - 81,100

परीक्षा के लिए पात्रता मानदंड :

जो परीक्षार्थी इस वेकेंसी के लिए अवेदन करना चाहते हैं  उनकी शैक्षणिक योग्यता दसवीं तथा 12वीं मान्यता प्राप्त संस्थान से पास होनी चाहिए और वह आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार आवेदन कर सकते है और अगर इस रिक्ति के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो वह आधिकारिक अधिसूचना पढ़ सकते हैं

निर्धारित आयु सीमा :

एसएससी चसल  की परीक्षा  के लिए आयु सीमा को निर्धरित कर दिया गया है जिसके अनुसार परीक्षार्थी की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए और ज्यादा से ज्यादा 27 वर्ष होनी चाहिए विभिन्न श्रेणियों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट सीमा नियमों के अनुरूप है रिलैक्सेशन में छुट के लिए आपको SSC CHSL की ऑफिशियल नोटिफिकेशन को पढ़ना होगा 

परीक्षा की प्रक्रिया :

SSC CHSL की परीक्षा प्रक्रिया Tier -1, Tier-2 और कंप्यूटर आधारित टाइपिंग टेस्ट, स्किल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, चिकित्सा परीक्षा के आधार पर किया जाएगा

TierTypeMode
Tier-IObjective Multiple ChoiceComputer-Based (online)
Tier-IITier II will include the following three sections having two modules eachComputer-Based (online)
Subject
General Knowledge
Quantitative Aptitude
General Reasoning
English Comprehension

SSC CHSL के लिए आवेदन कैसे करें :

सबसे पहले एसएससी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है 

उसके बाद आपको ऑफिसियल नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ लेना है

SSC CHSL के फॉर्म पर क्लिक करना है

अपनी सम्पूर्ण जानकारी के लिए आधार फॉर्म भरिये

अअपनी फोटो और हस्ताक्षर को अपलोड करना है

फॉर्म की प्रक्रिया पूरी होने पर ऑनलाइन पेमेंट कर दीजिए और उसका प्रिंट आउट निकाल लीजिए


Post a Comment

0 Comments