RPF Bharti 2024

 RPF Bharti 2024



RPF Bharti 2024, रेलवे सुरक्षा बल भर्ती 2024 कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर.

भारतीय रेलवे में सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल की भर्ती की अधिसूचना मार्च 2024 में जारी की गयी है  जो लोग रेलवे सुरक्षा बल के तहत एएसआई और कांस्टेबल के पद के लिए नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उन्हें यह जानना होगा कि आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी हो गई है। उम्मीदवार रेलवे सुरक्षा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते  है । लिंक को जल्दी ही एक्टिव कर दिया जायेगा परीक्षार्थी  योग्यता के आधार पर फॉर्म भर सकते है 

आरपीएफ की कुल रिक्तियां 2024 :-

भारतीय रेलवे सुरक्षा बल द्वारा बड़ी संख्या में रिक्तियां जारी की गई हैं और इन रिक्तियों के बारे में आपको पता होना अवष्यक है आरपीएफ द्वारा आधिकारिक तौर पर कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर के पद का खुलासा किया गया है, कांस्टेबल की कुल रिक्तियां 4208 हैं और सब इंस्पेक्टर के लिए रिक्तियां 452 हैं, अधिसूचना जारी हो गई है, उम्मीदवार आरक्षण विवरण की जांच कर सकते  है । 


वेतन और योग्यता सम्बन्धी आवशयक बाते :-
आर पी एफ भर्ती 2024  में पद हेतु अभ्यर्थी 10  वि कक्षा पास होना अनिवार्य है जबकि सब इंस्पेक्टर हेतु योग्यता मान्यता प्रपात यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन निश्चिंत की गई है  और वेतन सम्बन्धी जानकारिया विभिन पोस्ट पर आधारित है  जो परीक्षाथी वेतन को लेकर विशेष रूचि रखते है तो मिनिमम वेतन पैंतीस हज़ार हो सकती है जबकि अपनी इच्छुकता को ध्यान में रखते हुए हमने ऑफिसियल लिंक नीचे प्रोवाइड  गए है आप क्लिक करके और सारी  जानकारिया प्राप्त कर सकते है 
विवरणकांस्टेबलसब इंस्पेक्टर
पद नामकांस्टेबलसब इंस्पेक्टर
रिक्तियाँ4208 452
सैलरीपोस्ट के मुताबिकपोस्ट के मुताबिक
काम करने का स्थानभारत के सभी स्थानभारत के सभी स्थान
पेमेंट मोडऑनलाइनऑनलाइन
एप्लीकेशन की शुरुआत15 अप्रैल 202415 अप्रैल 2024
आखिरी तारीख सबमिट14 मई 202414 मई 2024
परीक्षा डेटअभी आने वाली हैअभी आने वाली है
आयु सीमा18 से 28 तक20 से 28 तक
योग्यता10वीं पासग्रेजुएशन


एप्लीकेशन फीस डिटेल :- 

 सामान्य और ओ बी सी वर्ग के परीक्षार्थियों के लिए 500 रूपए और SC/ST/EWS/Ex-servicemen  के लिए 250 रूपए निश्चित किये गए है परीक्षार्थी अपनी सारी डिटेल सही भरकर सबमिट के बाद पेमेंट का भुगतान ऑनलाइन कर  सकते हैं  परीक्षार्थी RPF भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन 14 मई 2024  तक कर सकता है  15 अप्रैल 2024  से फॉर्म डेट स्टार्ट हो जाएगी परीक्षार्थी अपनी योग्यता के अनुसार इन दोनों में से कोई भी पोस्ट भर सकता है  आयु  सीमा और शुलक डिटेल आपको टेबल की  सहायता से उपलबध करवा दी गयी है ताकि आपके लिए इस आर्टिकल को पड़ना सुखद अनुभव रहे  
  •  परीक्षा में अप्लाई कैसे करना है - सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन कर ले 
  • उसके बाद आपको होम पेज पर रिक्रूटमेंट सेक्शन पर क्लिक करना है 
  • उसके बाद आपको ऑफिसियल नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ लेना है 
  • फॉर्म को ध्यान से पूरी डिटेल भर कर सबमिट करें 
  • उमीदवार अपनी वर्ग के अनुसार शुलक का भुगतान ऑनलाइन कर दे 
  • जब सारा प्रोसेस सम्पन हो जाये तोह फॉर्म का प्रिंट निकल कर अपने पास रख ले 
  • Website  :-   rpf.indianrailways.gov.in

परीक्षा प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानने के लिए हमारे द्वारा दिए गए लिंक पर क्लिक करके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन पीडीऍफ़ डाउनलोड कर सकते है तथा सम्पूर्ण जानकारी इस सम्बन्ध में प्रपात कर सकते है अगर आपको हमारा आर्टिकल अच्छा लगा तोह इसे अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर कर सकते है हमारा आर्टिकल पड़ने के लिए आपका धन्यवाद 

Post a Comment

0 Comments