RJS Notification 2024

 

RJS Notification 2024, 222 भर्तियां

अधिकारिक वेबसाइट के द्वारा आर जे एस की अधिसूचना 2024 को जारी कर दिया गया है इसमें सिविल जज की भर्तियां निकाली गई हैं जो परीक्षार्थी इस परीक्षा में आवेदन करने की योग्यता रखते है, वह 8 मई 2024 तक आवेदन की प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं इस परीक्षा का इंतजार करने वाले विद्यार्थियों के लिए यह एक बहुत बड़ी खुशखबरी है 9 अप्रैल को (मंगलवार) दोपहर 1:00 बजे से लेकर 8 मई (बुधवार) शाम 5:00 बजे तक आवेदन जमा करने की सीमा निश्चित की गई है 

Exam NameRajasthan Judicial Services (RJS) 2024
Conducting BodyRajasthan High Court
Notification Release DateApril 09, 2024
Application filling PeriodApril 09, 2024, to May 08, 2024
Total Vacancies222
Preliminary Exam DateJune 16, 2024
Examination ProcessPrelims, Mains, Interview
Important LinksNotification
Apply

Eligibility CriteriaLLB degree, Age 21-40, with relaxations
Application FeesGeneral: ₹1000/-; OBC/EWS: ₹750/-; SC/ST/PH: ₹500/-
Official Websitehttps://hcraj.nic.in/

राजस्थान न्यायपालिका की कुल रिक्तियां 2024 :

दोस्तों आरजेएस की ऑफिशियल वेबसाइट में कुल रिक्तियों की घोषणा कर दी गई है इसमें 222 सिविल रिक्तियां हैं (2022 के लिए 83) (2023 के लिए 57) और वर्ष (2024 के लिए 82)  उम्मीदवारों से निवेदन किया जाता है कि वह एक बार आधिकारिक अधिसूचना को भी अच्छी तरह से पढ़ ले जिसका लिंक हमने उपलब्ध करा दिया है

 आवेदन शुल्क और अपेक्षित परीक्षा तिथि : 

राजस्थान न्यायिक सेवा 2024 के परीक्षा के लिए जो सीमा शुल्क निश्चित की गई है वह वर्गों के अनुसार भिन्न-भिन्न है जैसे सामान्य अभ्यर्थी के लिए हजार रुपए और पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 750 और एससी, एसटी,  शारीरिक रूप से विकलांग व्यक्ति के लिए ₹500 निश्चित की गई है बात की जाए परीक्षा की संभावित तिथि की तो यह 16 जून को ऑफलाइन मोड में हो सकती है और इसमें सफल होने वाले अभ्यर्थियों को मेन्स परीक्षा के लिए अगस्त या सितंबर 2024  में  बुलाया जा सकता है

Year
GeneralSCSTOBCEWSMBCTotal
202232139178483
20232496115257
202431139178482
Total873524452110222

पात्रता मापदंड :

आरजेएस की सिविल जज पोस्ट के लिए पात्रता जो निश्चित की गई है उसके अनुसार परीक्षार्थी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से एलएलबी की डिग्री पास होना चाहिए और इस परीक्षा में बैठने वाले विद्यार्थियों की आयु सीमा को भी निर्धारित कर दिया गया है इसमें परीक्षार्थियों की आयु कम से कम 21 वर्ष निश्चित की गई है और अधिक से अधिक 40 वर्ष निर्धारित की गई है और  इसमें क्रमशः 3 और 5 वर्षों के लिए ऊपरी आयु में छूट होगी।

Post a Comment

0 Comments