Punjab Patwari Bharti 2024

Punjab Patwari Bharti 2024 पंजाब पटवारी भर्ती 2024 : 586 भर्ती (Coming Soon)



पंजाब पटवारी भर्ती 2024 - 

पंजाब में पटवारी की पोस्ट जल्दी ही आने वाली है भर्ती का ऑफिसियल नोटिफिकेशन अप्रैल में आने की उम्मीद है जिसमें 586 सीटों के लिए पटवारी की पोस्ट होगी जो परिक्षाार्थी यह नौकरी की परीक्षा कर रहे हैं उनकी परीक्षा की घड़ियां खत्म हो चुकी हैं अप्रैल को जल्दी ही नोटिफिकेशन अपलोड करवा दिया जाएगा जो विभाग के द्वार ऑफिशियल नोटिफिकेशन होगा परीक्षार्थियों को पटवारी पाठ्यक्रम 2024 के लिए तैयारी शुरू कर देनी चाहिए और वह चाहे तो पिछले साल के पेपरों को भी  समझ सकते हैं।

पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड क्षेत्र में जिलेदार, सिंचाई बुकिंग क्लर्क, राजस्व पटवारी जैसे पद के लिए भर्ती करता है 

पटवारी भर्ती पद 2024 :- 

पंजाब पटवारी भारती के लिए 580 पद होने की उम्मीद है,  इसके लिए रिक्ति विवरण जल्द ही घोषित किया जाएगा और पटवारी भारती 2024 के लिए सटीक वेतन विवरण नीचे दी गई तालिका में दिया गया है। 

 पद के लिए पात्रता और आयु सीमा:-

जो विद्यार्थी परीक्षा में बैठना चाहते है, उनके लिए विभाग द्वारा निश्चित आयु सीमा को निर्धारित किया गया है जिसमे परीक्षार्थी की कम से कम आयु 18  और ज्यादा से ज्यादा आयु सीमा 30 निर्धारित की गयी है इसी के साथ परीक्षार्थी का 10 वी में पंजाबी सब्जेक्ट कंपल्सरी किया गया है परीक्षार्थी ग्रेजुएट होना चाहिए मान्यता प्राप्त इंस्टीटूशन से, परीक्षार्थी के पास कंप्यूटर/आईटी में योग्यता हिसिल होनी चाहिए इस परीक्षा में वेतन की डिटेल उनीस हज़ार नो सो से 63200 हो सकती है परीक्षार्थी इस पोस्ट में अपने सुनहरे भविष्य की कल्पना कर सकते है  हलाकि इसे पाने के लिए कई परीक्षार्थी रात दिन एक करके पढ़ाई करनी होगी जिसके लिए आप कई लोकल एग्जामिनेशन बुक्स को पढ़ सकते है  परीक्षार्थी की परीक्षा ऑनलाइन मोड में ली जाएगी 

परीक्षा पैटर्न :-

परीक्षा पैटर्न में जनरल नॉलेज, इंग्लिश, पंजाबी, कंप्यूटर/आईटी , खेतीबाड़ी, पंजाब का इतिहास  और कल्चर 

पद के लिए निश्चित शुल्क :- 

 जैसा की आप सभी जानते है की विभिन वर्गों  के हिसाब से शुल्क लागु किये जाते है  GEN. के लिए 1000 फीस जमा करवाने की रही गयी है तथा SC/OBC/EWS  के लिए 250 रखी गयी है Ex-Servicemen & dependent के लिए 200 निश्चित की गयी है  PWD   के लिए 500 निश्चित की गयी है  किसी भी प्रकार के बदलाव ऑफिसियल नोटिफिकेशन में देखने को मिल सकते है इसलिए विद्यार्थियों से निवेदन है की वह अपनी जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना न भूले  हलाकि नोटिफिकेशन के आने की उम्मीद अप्रैल 2024 के दूसरे या तीसरे हफ्ते में लगायी जा रही है 

पटवारी की परीक्षा के लिए अप्लाई कैसे करना है :-

  • सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है 
  • फिर आपको नोटिफिकेशन पर क्लिक करके अच्छी तरह से पढ़ लेना है ताकि फॉर्म को भरते समय किसी भी तरह की कोई गलती की गुंजाइश न रहे 
  • फिर आपको होमपेज पर (करंट न्यूज़)  पर क्लिक करना है 
  • फिर आपको सम्बंधित पोस्ट पर क्लिक करना है 
  • आपको फॉर्म के मुताबिक अपनी जानकारिया भर देनी होगी 
  • उसके बाद फोटो और सिग्नेचर को अपलोड कर दे 
  • बाद के पेमेंट मेथड को अप्लाई कर दे तथा प्रिंट की कॉपी हासिल कर ले  

Post a Comment

0 Comments