Post Office Notification 2024

 

Post Office Notification 2024


Post Office Notification 2024जो परीक्षार्थी अपनी 12वीं की परीक्षा पास कर चुके हैं उनके लिए यह खुशखबरी है जो ग्राम सेवक भारती के तौर पर निकाली गई है  ये लेख में आपके ग्राम सेवक भरती की संपूर्ण जानकारी दी गयी है चाहे वह आयु सीमा के बारे में हो या चाहे शुल्क सीमा और कितनी भर्तियां निकलीं गई हैं आवेदन की प्रक्रिया 15 अप्रैल तक है उससे पहले विद्यार्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन जमा करवाना होगा

Recruitment BodyIndian Post Office Department
Name of the PostMTS, Mail Guard, GDS, and Others Bharti
Post Number8560
Notification Release DateLast week of April
StateAll States
Selection ProcessPost-wise
Application MethodOnline
Apply Online LinkHere
Official Websitehttps://www.indiapost.gov.in

ग्राम सेवक भरती में पोस्ट की संख्या और उनके नाम : ग्राम सेवक भरती में पदों की संख्या निश्चित कर दी गई है जिसमें LDA, चपरासी, स्टेनोग्राफर, ग्रामसेवक, और अन्य पद शामिल किए गए हैं इसके लिए पदों की सांख्य 21 जो निर्धारित की गई है 

Position
Postal Assistant
Sorting Assistant
Postman
Mail Guard
Multi-Tasking Staff (MTS)
Gramin Dak Sevak

ग्राम सेवक भरती में शिक्षा योगिता : शिक्षा योगिता के बारे में बताये तो जितनी पोस्ट है उनके हिसाब से अलग-अलग पढ़ाई मांगी गई है अभ्यर्थी जो भी पोस्ट के आधार पर योग्यता रखता है, उसके आधार पर परीक्षा के लिए आवेदन कर सकता है। हालांकी परीक्षार्थी इस परीक्षा में दसवीं और बारहवीं पास सभी आवेदन कर सकते हैं।और इसके आधार पर अलग-अलग पोस्ट निर्धारित की गई है जो विद्यार्थी परीक्षा में आवेदन देने के लिए इच्छुक है वाह ग्राम सेवक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं हमने इसके लिए नोटिफिकेशन का लिंक उपलब्ध करवा दिया है

ग्राम सेवक भरती में शुल्क प्रक्रिया को भी बड़े विस्तार से बताया गया है जैसे की जनरल वर्ग के विद्यार्थियों के लिए ₹100 और बाकी के SC, ST छात्रों का आवेदन ₹50 में स्विकर किया जाएगा अगर आप इसके बारे में विस्तार से जाना चाहते हैं तो आप नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ सकते हैं जिसका लिंक हमने प्रदान कर दिया है

ग्राम सेवक भरती में आयु सीमा को निर्धारित कर दिया गया है इसमें नवीनतम आयु जो निश्चित की गई है MTS के लिये 18 - 25 साल है और Other Post Age 18 - 27 साल है, वह इसमे आवेदन दे सकते हैं  और उमर की गिनती 1 जनवरी 2024 से निर्धरित की जाएगी परीक्षार्थियों के लिए आयु में छूट नियमानुसर दी गई है जिसे वह आधिकारिक वेबसाइट में जाकर अधिसूचना पढ़ सकते हैं

PostAge LimitSalary Range
Postal Assistant18-27 yearsLevel 4 (Rs 25,500 - Rs 81,100)
Sorting Assistant18-27 yearsLevel 4 (Rs 25,500 - Rs 81,100)
Postman18-27 yearsLevel 3 (Rs 21,700 - Rs 69,100)
Mail Guard18-27 yearsLevel 3 (Rs 21,700 - Rs 69,100)
Tasking Multi Staff 18-25 yearsLevel 1 (Rs 18,000 - Rs 56,900)

परीक्षा को लेकर पैटर्न : परीक्षा दो भागो में ली जाएगी पेपर - 1 सामान्य अंग्रेजी जो 70 मार्क्स का होगा और 1 घंटे का समय दिया जाएगा , पेपर द्वितीय प्रारंभिक गणित, प्रारंभिक विज्ञान, योग्यता सामान्य ज्ञान ,जो कि 200 अंक का होगा और इसके लिए ढाई घंटे का समय दिया जाएगा

ग्राम सेवक की परीक्षा के लिए अप्लाई कैसे करना है :-

सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है 

फिर आपको नोटिफिकेशन पर क्लिक करके अच्छी तरह से पढ़ लेना है ताकि फॉर्म को भरते समय किसी भी तरह की कोई गलती की गुंजाइश न रहे 

फिर आपको होमपेज पर (करंट न्यूज़) पर क्लिक करना है 

फिर आपको सम्बंधित पोस्ट पर क्लिक करना है 

आपको फॉर्म के मुताबिक अपनी जानकारिया भर देनी होगी 

उसके बाद फोटो और सिग्नेचर को अपलोड कर दे 

बाद के पेमेंट मेथड को अप्लाई कर दे तथा प्रिंट की कॉपी हासिल कर ले  

Post a Comment

0 Comments