Post Office GDS Jobs 2024

 

Post Office GDS Jobs 2024


Post Office GDS jobs 2024जो परीक्षार्थी अपनी 10 वीं और 12 वी की परीक्षा पास कर चुके हैं उनके लिए यह खुशखबरी है जो Gramin Dak Sewak  की पोस्ट के तौर पर निकलने वाली  है इस लेख में ग्राम सेवक भरती की संपूर्ण जानकारी दी गयी है चाहे वह आयु सीमा के बारे में हो या चाहे शुल्क सीमा और कितनी भर्तियां निकलीं गई हैं समाचार मीडिया के अनुसार, भारतीय पोस्ट जीडीएस रिक्ति 2024 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी

Recruitment BodyIndian Post Office Department
Name of the PostGramin Dak Sevak and Branch Post Master
Post Number40,000 +
Notification Release Date3rd August 2024
Age Limit18-40
Qualification 10th Pass with 50% Marks
Application MethodOnline
Application FormTBA
Official Websitehttps://www.indiapost.gov.in


ग्राम सेवक भरती में शिक्षा योगिता
 : शिक्षा योगिता के बारे में बताये तो जितनी पोस्ट है उनके हिसाब से अलग-अलग पढ़ाई मांगी गई है अभ्यर्थी जो भी पोस्ट के आधार पर योग्यता रखता है, उसके आधार पर परीक्षा के लिए आवेदन कर सकता है। हालांकी परीक्षार्थी इस परीक्षा में दसवीं और बारहवीं पास सभी आवेदन कर सकते हैं।और इसके आधार पर अलग-अलग पोस्ट निर्धारित की गई है जो विद्यार्थी परीक्षा में आवेदन देने के लिए इच्छुक है वाह ग्राम सेवक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं हमने इसके लिए नोटिफिकेशन का लिंक उपलब्ध करवा दिया है

ग्राम सेवक भरती में शुल्क प्रक्रिया को भी बड़े विस्तार से बताया गया है जैसे की जनरल वर्ग के विद्यार्थियों के लिए ₹100 और बाकी के SC, ST छात्रों का शूलक में छुट स्विकर किया जाएगा अगर आप इसके बारे में विस्तार से जाना चाहते हैं तो आप नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ सकते हैं जिसका लिंक हमने प्रदान कर दिया है

ग्राम सेवक भरती में आयु सीमा को निर्धारित कर दिया गया है इसमें नवीनतम आयु जो निश्चित की गई है GDS के लिये 18 - 40 साल है  परीक्षार्थियों के लिए आयु में छूट नियमानुसर दी गई है जिसे वह आधिकारिक वेबसाइट में जाकर अधिसूचना पढ़ सकते हैं

चयनित होने के लिए दस्तावेज़ :

  • आधार कार्ड
  • 10वीं का प्रमाणपत्र 
  • 10वीं की अंक तालिका 
  • अधिवास
  • आय प्रमाण पत्र
  • ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र
  • श्रेणी प्रमाणपत्र
  • कंप्यूटर प्रमाणपत्र
  • हस्ताक्षर,फ़ोटोग्राफ़

ग्राम सेवक की परीक्षा के लिए अप्लाई कैसे करना है :-

सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है 

फिर आपको नोटिफिकेशन पर क्लिक करके अच्छी तरह से पढ़ लेना है ताकि फॉर्म को भरते समय किसी भी तरह की कोई गलती की गुंजाइश न रहे 

फिर आपको होमपेज पर (करंट न्यूज़) पर क्लिक करना है 

फिर आपको सम्बंधित पोस्ट पर क्लिक करना है 

आपको फॉर्म के मुताबिक अपनी जानकारिया भर देनी होगी 

उसके बाद फोटो और सिग्नेचर को अपलोड कर दे 

बाद के पेमेंट मेथड को अप्लाई कर दे तथा प्रिंट की कॉपी हासिल कर ले  

Post a Comment

0 Comments