BOB Clerk Bharti 2024



BOB Clerk Bharti 2024 / बैंक ऑफ़ बरोदा भर्ती 2024, 3500+ पोस्ट भर्ती 

BOB ने 3500+  क्लर्क की जानकरी दी है जो परीक्षार्थी इस भर्ती का इंतज़ार बेसब्री से कर रहे थे उनके लिए ख़ुशी का मौका आ चूका है एप्लीकेशन फॉर्म इस भर्ती के लिए ऑनलाइन शुरू है जो परीक्षार्थी इस भर्ती को लेकर इच्छुक है वह इसमें अप्लाई कर सकता है  सभी प्रकार की डिटेल इसमें दी गयी है चाहे वह आयु सीमा को लेकर बताई गयी हो या फीस के सम्बन्ध में, आप अपनी योग्यता के हिसाब से इसमें अप्लाई कर सकते है  आपको कैसे इस फॉर्म को भरना है कम्पलीट इनफार्मेशन नीचे प्रोवाइड करवा दी गयी है  आप आर्टिकल को ध्यान से पूरा पढ़िए 
डिपार्टमेंटबैंक ऑफ बड़ौदा
पोस्ट्सPO, Clerk, SO, विभिन्न पोस्ट
टोटल पोस्ट्स3890
नोटिफिकेशनजल्दी ही उपलब्ध होने वाली है
शुरुआत की तारीखअप्रैल 2024
ऑफिसियल वेबसाइटwww.bankofbaroda.in
शुलक भुगतानऑनलाइन

भर्ती के लिए आवश्यक बाते :-

 क्लर्क की भर्ती में  बम्पर पोस्ट्स के बारे में बताया गया है जिसकी सख्या 3890 है हलाकि इसकी पुष्टि तभी हो सकेगी जब ऑफिसियल नोटिफिकेशन   दी जाएगी लेकिन  शुरुआती तारीख मई 2024 को पुष्टि होने की उम्मीद है जो परीक्षार्थी इस पोस्ट के लिए पहले से तयारी कर रहे थे उन्हें बेस्ट ऑफ़ लक , भर्ती की योग्यता इसकी पोस्ट्स के हिसाब से रही गयी है जैसे की   P.O, S.O, क्लर्क विभिन पोस्ट्स  इसके लिए आयु सीमा कम से कम 18 वर्ष रखी गयी है और ज्यादा से ज्यादा 33  वर्ष निर्धारित की गयी है इसी के साथ ही आयु सीमा में छूट रूल के हिसाब से दी जाएगी 

पोस्ट के नम्बर और योग्यता सम्बन्धी :-
 BOB की पोस्ट के मुताबिक सांख्य अलग-अलग है इसलिए इसके वेतन में भी अंतर देखने को मिल सकता है जैसे P.O की पोस्ट 1750 और S.O की 733 पोस्ट और क्लर्क की 1621 पोस्ट्स है इसमें परीक्षार्थी की योग्यता हेतु 10 वी हाई स्कूल किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से, बेचलर डिग्री किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से निश्चिंत की गई है अगर इसके बारे में और भी डिटेल में जानकारीया पाना चाहते है तो आप निचे दी गयी ऑफिसियल नोटिफिकेटों पर जाकर संज्ञान ले सकते है Gen/OBC/EWS - 750 और  SC/ST - 450 है परीक्षार्थी डिटेल्ड जानकारियों के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है   


फॉर्म को कैसे भरना और सबमिट करना 
  • सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है 
  • आपको फोम भरने से पहले नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ लेना है ताकि गलती की गुज़ाइश बिलकुल न रहे 
  •  फिर आपको मेनू बार मे भर्ती वाले बटन पर क्लिक करना है 
  • फिर आपको रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक कर देना है 
  • लॉगिन का बटन दिखाई देगा  उस पर क्लिक कर के आपको अपनी जानकारिया भर देनी है जैसे की फोटो, सिग्नेचर को अपलोड करना 
  •  फॉर्म को सबमिट कर दे 
  • ऑनलाइन पेमेंट कर के प्रिंट कॉपी निकल ले 
  


 

Post a Comment

0 Comments