SSC JE Bharti 2024

 

SSC JE Bharti 2024, 966 रिक्तिया 

एसएससी के द्वारा जूनियर इंजिनीर  के 966 रिक्तियां निकाली गई हैं जो विद्यार्थी इस पोस्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं उनके इंतजार की घड़ियां समाप्त हो चुकी हैं क्योंकि आयोग के द्वारा आधिकारिक अधिसूचना में रिक्तियों की संख्या 966 बता दी गई है और इसमें आयु सीमा शुल्क सीमा और पात्रता का भी वर्णन किया गया है प्रक्षाार्थी तय आवेदन सीमा से पहले आवेदन सबमिट कर सकता है 

जूनियर इंजीनियर के पद के लिए पात्रता और तय तारीख सीमा : इन परीक्षाओं के लिए तय तारीख सीमा 28 मार्च से शुरू है और 19 अप्रैल 2024 तक परीक्षाार्थी इस परीक्षा में बैठने के लिए आवेदन कर सकते हैं, परीक्षार्थियों को यह ध्यान रखना होगा कि 19 अप्रैल से पहले  आधिकारिक वेबसाइट www.ssc.nic.in में जाकर आवेदन सबमिट कर दे और उनकी एजुकेशन योग्यता किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित स्ट्रीम में बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी की डिग्री होना अनिवार्य है

परीक्षा के लिए आयु सीमा और शुल्क सीमा निर्धारण : एस एस सी जे ई की परीक्षा देने के लिए आयु सीमा को निर्धारित कर दिया गया है इसमे परीक्षार्थियों की कम से कम 18 वर्ष की आयु होनी चाहिए और अधिक से अधिक 32 वर्ष निश्चित की गई है आयु सीमा में छूट के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं परीक्षार्थियों के लिए शुल्क को भी निर्धरित कर दिया गया है जैसे सामान्य वर्ग के लिए ₹100 और एसटी ,एससी, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और महिलाओं को कोई फीस नहीं देनी होगी

संबंधित परीक्षा का प्रक्रिया : एस एस सी की परीक्षा के लिए पेपर के लिए दो चरण रखे गए है हालांकी उसकी सारी डिटेल टेबल की सहायता से जानकारी दी गई है आपकी सुविधा के लिए हर प्रकार की जानकारी प्रदान की गई है जो परीक्षार्थी इस अनुरूपो से सम्बंधित योग्यता रखता है वह इस परीक्षा में बैठने के योग्य है तथा अपने एप्लीकेशन फॉर्म को ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर भर सकता है 

Exam ComponentPaper IPaper II
SubjectsGeneral Intelligence & ReasoningPart-A: General Engineering (Civil & Structural) OR Part-B: General Engineering (Electrical) OR Part-B: General Engineering (Mechanical)
General Awareness
Part-A: General Engineering (Civil & Structural) OR Part-B: General Engineering (Electrical) OR Part-B: General Engineering (Mechanical)
Total Questions200100
Maximum Marks200300
Duration2 hours2 hours
Negative MarkingYes, ¼ mark will be deducted for incorrect response.For each incorrect response 1 mark will be deducted.

एस एस सी भर्ती  के लिए आवेदन पत्र कैसे भरें :

सबसे पहले आपको एस एस सी की आधिकारिक वेबसाइट खोलनी है

इसके बाद आपको नोटिफिकेशन मिल जायेगा , उसे अच्छी तरह से पढ़ लेना है

इसके बाद आपका मेनू बार  रिक्रूटमेंट बटन प्रति क्लिक करना है

इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म बटन को क्लिक करे 

आपके सामने फॉर्म  आ जाएगा उसमे अपनी सारी डिटेल को भर कर देना है

फॉर्म में अपने हस्ताक्षर फोटो को इसमे अपलोड कर देना है 

इस्के बाद ऑनलाइन पेमेंट के लिए करके प्रिंट आउट निकालना है

Post a Comment

0 Comments